Saturday, August 30, 2014

" वार्ड चुनावों में ताल ठोकने हेतु महिलाओं ने कसी कमर , श्री मति रजनी मोदी , नीलम सांगवान , गीता देवी सरस्वा सुनीता शर्मा और संतोष गिरी जी खुलकर आयीं जनता के सामने ! अपने अपने वार्डों में शुरू किया जनसम्पर्क "!

वार्ड नंबर 10 सेश्री मति सुनीता शर्मा ने अपने निवास पर भाजपा के नेताओं के समक्ष अपनी टिकेट की मांग रख दी !जो श्री पार्थ सारथी शर्मा की पत्नी और श्री पीताम्बर दत्त शर्मा की पुत्रवधु हैं ! उन्होंने कहा कि हमारे परिवार ने 28 वर्षों से पार्टी की पूरी निष्ठां से सेवा की है , इसलिए उन्हें ये चुनाव लड़ने का मौका अगर पार्टी देगी तो वे अवश्य पार्षद का चुनाव लड़कर वार्ड के हितों की सेवा करेंगी ! उन्होंने अपने आपको B.A.B.ed.तक शिक्षित और कॉलेज की पूर्व में प्रधान होना बताया ! वार्ड नंबर 10 में अभी से ये चर्चा है की अगर उन्हें भाजपा ये चुनाव लड़ने का अवसर देती है तो पार्टी की जीत पक्की है ! क्योंकि इस वार्ड से श्री पीताम्बर दत्त शर्मा के सहयोग से ही पूर्व में बने पार्षद  जीत पाये हैं !

                       वार्ड नंबर 34 से ज़ाकिर हुसैन बहलिम भी अपना दावा लेकर सामने आये हैं !!जो की एक प्रसिद्ध समाजसेवी हैं दसवीं तक पढ़े हैं सूरतगढ़ के गणेश मंदिर के पास रहते हैं ! बड़े ही मृदुल स्वभाव के व्यक्ति हैं !कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं ! पार्षद बनकर शहर की सेवा करना चाहते हैं !वार्ड के प्रमुख लोग इनका समर्थन कर रहे हैं !हमारी तरफ से भी उनको शुभकामनायें !!

        श्रीमती रजनी मोदी सूरतगढ़ की प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ,समाजसेवी और प्रखर वक्ता हैं ! उन्होंने हिंदी में M. A. किया है !वे नगर , जिला , प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के संगठनो से जुडी हुई हैं !! भाजपा महिला मोर्चा की वो जिलाध्यक्ष हैं ! सामान्य महिला चेयरमैन घोषित होने पर पार्टी उनकी तरफ आशा से देख रही है ! चुनाव लड़ने पर वो वार्ड नंबर 17 से अवश्य जीत कर आएँगी !!

          वार्ड नंबर 6 से श्री मति गीता देवी कांग्रेस पार्टी की उमीदवार हो सकती हैं वे पहले भी पार्षद रह चुकी हैं ! उनके पति श्री मोहन सरस्वा अच्छे समाज सेवी हैं ! श्री मति गीता देवी ने पार्षद रहते हुए वार्ड वासियों के बहुत काम करवाये !पहले यंहा कोई सड़क नहीं होती थी इन्होने सड़कें बनवायीं, पानी की पाइपें डलवायीं,b. p. l. कार्ड बनवाए , बिजली के खंबे भी लगवाये !!स्ट्रीट लाईट भी लगवायी ! इनकी जीत सुनिश्चित नज़र आ रही है !
 

           वार्ड नंबर १७ से ही पूर्व पार्षद श्रीमती संतोष गिरी जी एक बार फिर अपना दावा जोर शोर से जता रही हैं ! उन्हें अपने द्वारा वार्ड में करवाये गए कार्यों के बल पर पूरा भरोसा और विश्वास है कि जनता उन्हें एक बार फिर से जीत दिलवाएगी !! वे बड़ी ही मिलनसार स्वभाव की महिला हैं !! पूर्व में भाजपा की पार्षद हैं ! वार्ड के काम  उनके पति श्री राज गिरी भी पूरा सहयोग करते हैं !!उनका ये भी कहना है की वो चैयरमैन के लिए नहीं बल्कि वार्ड वासियों के काम करवाने हेतु पार्षद बनना चाहती हैं !!

              

"सूरतगढ़ नगर पालिका का पार्षद बनने हेतु चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग , करवाने लगे अपना-अपना सर्वे "5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " की टीम से "!" कौन बनेगा पार्षद-चैयरमैन और मतदाता जागरूकता अभियान " कार्यक्रम के तहत !!


बनने लगीं रणनीतियां , माँगी जाने लगीं राजनितिक दलों से 

टिकटें !!सम्पर्क भी शुरू !


           " इंटरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस फिफ्थ 

पिल्लर करप्शन किल्लर " , साप्ताहिक समाचार पत्र " यश-

केसरी और सूरतगढ़ दूत " की संयुक्त टीम द्वारा सूरतगढ़ में 

पहले विधायक चुनावों में सर्वे किया गया था , जो पूरी तरह से 

सफल रहा था ! उसी से उत्साहित हो कर एक बार फिर 

नगरपालिका चुनावों में ये सर्वे करवाया जा रहा है !! जिसे 

चुनाव लड़ने वाले सभी प्रकार के संभावित प्रत्याशी अपने 

फार्म सर्वे करवाने हेतु  हैं ! इसमें उनको कई फायदे नज़र आते 

हैं !


             1. नामांकन भरने से पहले संभावित प्रत्याशियों को 

अपनी गुप्त सर्वे रिपोर्ट मिल जाएगी कि उनके पक्ष के वोट 

कितने हैं !


             2.तीन प्रकार का सर्वे करवाया जायेगा ! प्रत्यक्ष सर्वे 

, गुप्त सर्वे और मतदान पेटी वाला सर्वे ! जिससे सटीक नतीजे 

मिलेंगे ! 


             3. सर्वे की रिपोर्ट सभी राजनीतिक दलों को भेजी 

जाएगी , जिस से संभावित प्रत्याशी को अपने चहेते 


राजनितिक दाल की टिकेट पाना आसान हो जाएगा !!


             4. सर्वे करने वाले समाचार पत्रों और सोशियल 

मीडिया में सर्वे करवाने वाले संभावित प्रत्याशियों का प्रचार 

प्रचुर मात्रा में हो पायेगा !!उनकी चुनावी गतिविधियों को 

विस्तार से बताया जायेगा !!


             5. इस सर्वे और मतदाता जागरूकता अभियान का 

नतीजा , नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित राष्ट्रीय 

उत्थान रामलीला क्लब के मंच से एक भव्य कार्यक्रम में 

बताया जायेगा !

             6.हमारा सर्वे 100%सही नतीजे भी दे सकता है और 

100% गलत भी , हम किसी प्रकार का दावा नहीं करते हैं !

केवल अनुमान बता रहे हैं !!

             पूरा शहर इस सर्वे के नतीजे जानने को उत्सुक है !!


              कांग्रेस , बसपा , भाजपा , कम्युनिस्ट और आप 

पार्टी अपने अपने उमीदवार मैदान में उतारेगी ! पूर्व जिला 

प्रमुख पृथ्वी राज मील अपनी रणनीति तैयार करने में लगे 

हुए हैं !उनके सूरतगढ़ आने से सभी कोंग्रेस्सी कार्यकर्त्ता भी 

उत्साह से भर गए हैं ! उनका मानना है कि आगामी 

नगरपालिका के चुनावों में कॉंग्रेस्स को भारी बहुमत मिलेगा 

!35 सीटों में से 20 सीटें कांग्रेस को मिलने की सम्भावना है ! 

भाजपा को 10 और अन्य 5 स्थान ही जीत पाएंगे ! 



                      इसका कारण पिछले 8 महीनों से भाजपा 

कोई का अध्यक्ष ना होना बताया जा रहा है ! जोअध्यक्ष थे, 

उनके कार्यकाल में भी कार्यकर्ताओं का मान और सन्मान नहीं 

था !! मोदी लहर के चलते भाजपा संसद और विधानसभा के 

चुनाव जीत गयी जिसे उन्होंने अपनी जीत  कहकर प्रचारित 

किया ! लेकिन लेट के बाद उन्होंने अपने ही पदाधिकारियों 

पर बगावत करने के इलज़ाम लगाये ,जिस पर भूचाल आ 

गया और अध्यक्ष जी ने त्यागपत्र देकर अपनी जान बचायी !! 

बाद में वो आप पार्टी में चले गए , लेकिन वन्हाँ भी उनकी 

दाल नहीं गली तो वो भी पार्टी छोड़ दी ! सुना है अब फिर वो 

भाजपा के दरवाजे अपने चहेतों से खट्खट्वा रहे हैं ! लेकिन 

उनकी पार पड़ती नज़र नहीं आ रही ! क्योंकि विधानसभा 

चुनावों से पहले उनकी शिकायतें भी प्रदेश भाजपा कार्यालय 

तक पंहुचा दी गयीं थीं !!

                       नयी चुनावी गतिविधियाँ और सर्वे की रिपोर्टें जानने 

हेतु हमारे समाचार साइट  विजिट करें या फिर सूरतगढ़ दूत और 

यश केसरी साप्ताहिक समाचार पत्र पढ़ें !

" इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
   

Thursday, August 28, 2014

"सूरतगढ़ नगर पालिका का पार्षद बनने हेतु चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग , करवाने लगे अपना-अपना सर्वे "5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " की टीम से "!" कौन बनेगा पार्षद-चैयरमैन और मतदाता जागरूकता अभियान " कार्यक्रम के तहत !!

बनने लगीं रणनीतियां , माँगी जाने लगीं राजनितिक दलों से टिकटें !!सम्पर्क भी शुरू !
           " इंटरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस फिफ्थ पिल्लर करप्शन किल्लर " , साप्ताहिक समाचार पत्र " यश-केसरी और सूरतगढ़ दूत " की संयुक्त टीम द्वारा सूरतगढ़ में पहले विधायक चुनावों में सर्वे किया गया था , जो पूरी तरह से सफल रहा था ! उसी से उत्साहित हो कर एक बार फिर नगरपालिका चुनावों में ये सर्वे करवाया जा रहा है !! जिसे चुनाव लड़ने वाले सभी प्रकार के संभावित प्रत्याशी अपने फार्म सर्वे करवाने हेतु  हैं ! इसमें उनको कई फायदे नज़र आते हैं !
             1. नामांकन भरने से पहले संभावित प्रत्याशियों को अपनी गुप्त सर्वे रिपोर्ट मिल जाएगी कि उनके पक्ष के वोट कितने हैं !
             2.तीन प्रकार का सर्वे करवाया जायेगा ! प्रत्यक्ष सर्वे , गुप्त सर्वे और मतदान पेटी वाला सर्वे ! जिससे सटीक नतीजे मिलेंगे ! 
             3. सर्वे की रिपोर्ट सभी राजनीतिक दलों को भेजी जाएगी , जिस से संभावित प्रत्याशी को अपने चहेते राजनितिक दाल की टिकेट पाना आसान हो जाएगा !!
             4. सर्वे करने वाले समाचार पत्रों और सोशियल मीडिया में सर्वे करवाने वाले संभावित प्रत्याशियों का प्रचार प्रचुर मात्रा में हो पायेगा !!उनकी चुनावी गतिविधियों को विस्तार से बताया जायेगा !!
             5. इस सर्वे और मतदाता जागरूकता अभियान का नतीजा , नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित राष्ट्रीय उत्थान रामलीला क्लब के मंच से एक भव्य कार्यक्रम में बताया जायेगा !
             6.हमारा सर्वे 100%सही नतीजे भी दे सकता है और 100% गलत भी , हम किसी प्रकार का दवा नहीं करते हैं !केवल अनुमान बता रहे हैं !!
             पूरा शहर इस सर्वे के नतीजे जानने को उत्सुक है !!
              कांग्रेस , बसपा , भाजपा , कम्युनिस्ट और आप पार्टी अपने अपने उमीदवार मैदान में उतारेगी ! पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी राज मील अपनी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं !उनके सूरतगढ़ आने से सभी कोंग्रेस्सी कार्यकर्त्ता भी उत्साह से भर गए हैं ! उनका मानना है कि आगामी नगरपालिका के चुनावों में कॉंग्रेस्स को भारी बहुमत मिलेगा !35 सीटों में से 20 सीटें कांग्रेस को मिलने की सम्भावना है ! भाजपा को 10 और अन्य 5 स्थान ही जीत पाएंगे ! 
                      इसका कारण पिछले 8 महीनों से भाजपा कोई का अध्यक्ष ना होना बताया जा रहा है ! जोअध्यक्ष थे, उनके कार्यकाल में भी कार्यकर्ताओं का मान और सन्मान नहीं था !! मोदी लहर के चलते भाजपा संसद और विधानसभा के चुनाव जीत गयी जिसे उन्होंने अपनी जीत  कहकर प्रचारित किया ! लेकिन लेट के बाद उन्होंने अपने ही पदाधिकारियों पर बगावत करने के इलज़ाम लगाये ,जिस पर भूचाल आ गया और अध्यक्ष जी ने त्यागपत्र देकर अपनी जान बचायी !! बाद में वो आप पार्टी में चले गए , लेकिन वन्हाँ भी उनकी दाल नहीं गली तो वो भी पार्टी छोड़ दी ! सुना है अब फिर वो भाजपा के दरवाजे अपने चहेतों से खट्खट्वा रहे हैं ! लेकिन उनकी पार पड़ती नज़र नहीं आ रही ! क्योंकि विधानसभा चुनावों से पहले उनकी शिकायतें भी प्रदेश भाजपा कार्यालय तक पंहुचा दी गयीं थीं !!
                       नयी चुनावी गतिविधियाँ और सर्वे की रिपोर्टें जानने हेतु हमारे समाचार साइट  विजिट करें या फिर सूरतगढ़ दूत और यश केसरी साप्ताहिक समाचार पत्र पढ़ें !





                " इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Wednesday, August 27, 2014

" अटल - आडवाणी - जोशी अकेले नहीं हैं ,जो मार्ग - दर्शक बने हैं , मंडल स्तर तक हज़ारों कार्यकर्त्ता धूल फ़ाँक रहे हैं ! उनके बारे में जब कोई नहीं बोला तो आज कौन बोलेगा " ??? - पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक )

कुछ तो पाप किये होंगे ? जिनके फलस्वरूप इतना मान  मिला है हमारे जोशी , आडवाणी और अटल जी को !! अटल जी तो बीमार पड़े हैं , उनको चाहे अब कुछ बनाओ या ना बनाओ , कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है ! जोशी और आडवाणी जी के साथ राजनाथ जी को भी बता दिया गया है की अगर आपने हमारा कहना नहीं माना तो आपके लिए भी पोस्ट तैयार है ! 
              आखिर ये नेता बोलते क्यों नहीं ?? जिन नेताओं ने इनका आशीर्वाद प्राप्त कर आज गद्दियाँ पायी हैं , वो भी नहीं बोल रहे ! क्यों ??क्या कोई कुकर्म आड़े आ रहे हैं ?? U.P.A.के लीडर और मीडिया क्यों इतने आंसू बहा रहा है ?? NDTV. के प्राइम - टाइम में रविश ने तो इनकी शोक - सभा भी करवादी !!
                   मिडिया शायद ये नहीं जानता है की इस पार्टी में सब के साथ ऐसा ही होता है ! केंद्र से लेकर मंडल स्तर तक हज़ारों ऐसे कार्यकता मिल जायेंगे जिन्होंने अपना जीवन इस पार्टी को दे दिया लेकिन " चालाक , कमीने , भ्रष्ट , चोर और दलाल टाइप के लोगों ने षड्यंत्र रच के , जैसे दूध में से मख्खी निकालते हैं वैसे ही उनको निकाल दिया गया  ! किसी ने उनके बारे में ना सोचा , ना समझा और ना ही कुछ किया !! लेकिन जिनके साथ जो कुछ आज हुआ है , क्या वो इतने सन्मान के भी लायक थे या नहीं , ये विचारणीय विषय है !!
                      इस मामले में कांग्रेस पार्टी में हिसाब सही है , वो अपने बुज़ुर्ग नेताओं को कभी कभी विशेष महत्त्व का पद दे देती है ! वंहा निर्णय करने की ताकत एक ही परिवार  है , वो जिसे चाहते हैं उसे अपनी कृपा का पात्र बना लेते हैं ! लेकिन भाजपा में संघ सभी निर्णयों में अपनी राय देने का अधिकार तो अपने आपस रखना चाहता है लेकिन उस निर्णय के नतीजों पर अपनी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता !! इसी लिए उनके सुझाव भी छिपे हुए होते और निर्देश भी !!
             आज सुषमा , जेटली , शाहनवाज़ , नक़वी और मीनाक्षी ,स्मृति जी जैसे नेता जो चुप बैठे हैं , कल को उनके साथ भी ऐसा ही होना निश्चित है !! ये मैं आपको बता देता हूँ !! मैं भाजपा का कार्यकर्त्ता हूँ , लेकिन मैं केंद्र के इस निर्णय का भारी विरोध दर्ज करवाना चाहता हूँ !! 
                   मेरी  अनुसार पार्टी को हर स्तर पे पद पाने और छोड़ने की उम्र फिक्स कर देनी चाहिए और साथ - साथ सभी पदों को प्राप्त करने की योग्यता भी सुनिश्चित कर देनी चाहिए ! तभी पार्टियों मैं फैला भ्रष्टाचार दूर हो पायेगा ! अन्यथा ये राजनितिक दाल भी प्राइवेट कंपनियां बन कर रह जाएंगी !!
                      आपका अपना - पीताम्बर दत्त शर्मा 
 
                  " इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Tuesday, August 26, 2014

" मोदी राज में 25 बरस पीछे लौट गयी बिहार की सियासी बिसात , नितीश के चेलों ने जलायी दुश्मन लालू की लालटेन , राबड़ी देवी भई प्रसन्न "- पीताम्बर दत्त शर्मा ( लेखक-विचारक विश्लेषक )


1989 के भागलपुर दंगों की हर तस्वीरे बीते 25 बरस में कांग्रेस के दौर में दंगों की पहचान भी रही है और बिहार में क्षत्रपों के सियासी सफर की बिसात भी रही है। क्योंकि कांग्रेस के दौर में हुये भागलपुर दंगों के बाद
से कांग्रेस कभी भागलपुर सीट जीत तो नहीं ही पायी। बल्कि भागलपुर दंगों ने कांग्रेस के लिये हालात तो इतने बूरे किये कि आजादी के बाद से जिस बिहार की सत्ता पर कांग्रेस हमेशा काबिज रही वहीं कांग्रेस 1989 के बाद से बिहार में चौथे नंबर की पार्टी बन गयी। लेकिन 25 बरस बाद भागलपुर की विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत ने बिहार में एक ऐसी राजनीतिक बिसात के संकेत दे दिये है जहां दिल्ली की सत्ता पाने के बावजूद नरेन्द्र मोदी बिहार के सियासी कटघरे में आ खड़े हुये हैं। यह कटघरा मुस्लिम एकजूटता का भी है औरमंडल से निकली जातीय राजनीति के ध्रुवीकरण का भी है। मुस्लिमों में गरीबऔर पिछड़ी जातियां पसमांदा के नाम पर नीतीश-लालू खेमे के नाम पर बंटी।
यादव की दबंगई को टक्कर देने के लिये कुर्मी-कोयरी सियासी मलाई खाने के लिये एक हुये। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम ने सत्ता के लिये सियासी धाराओं में बंटे क्षत्रप नीतीश-लालू को जैसे ही एक साथ किया वैसे ही तीन खेमो में बंटे हुये वोटर भी दो खेमों में ही उभरे। और पहली बार मोदी की राजनीतिक जीत के संकेत ने बिहार में दोबारा उस समाजवादी धारा कोबहाने की जरुरत जता दी जिसका बंटाधार समाजवादी-जेपी आंदोलन से निकले राजनेताओ ने सत्ता की ही खातिर की थी। तो पहला सवाल है कि लालू-नीतीश गठबंधन महज जीत का गणित है या फिर सांप्रदायिक उभार के खौफ का ध्रुवीकरण और दूसरा सवाल है बीजेपी का पिछड़ना सामाजिक धारा को खारिज करना है या फिर मोदी मॉडल सरीखा कोई सपना ना जगा पाना। ध्यान दें तो दोनों हालात बिहार के लिये घातक ही हैं। क्योंकि चुनावी जीत हार के दायरे में बिहार काभविष्य सत्ता अपने अनुकुल देख रही है जबकि मौजूदा बिहार के पिछडने को उबारने के लिये किसी राजनीतिक दल के पास कोई सपना नहीं है। सिर्फ लालूनीतीश ही नहीं बल्कि बिहार में बीजेपी की अगुवाई करने वाले सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव भी जेपी आंदोलन की ही उपज रहे हैं। यानी जिस बिहार में आज
की तारीख में साठ फीसदी वोटर जेपी आंदोलन के बाद जन्म लिया है वहां की राजनीतिक डोर आज भी चार दशक पहले की राजनीति थामे हुये हैं। जबकि इस दौर में बिहार का गिरमिटिया मजदूर हो या पढा-लिखा तबका, दोनों का पलायन बिहार से हुआ है। कारपोरेट से लेकर सरकारी संस्थानो और शहर दर शहर निर्माण मजदूर से लेकर रोजगार के लिये घक्के खाते तबके में हर पांच में से एक बिहार का ही कर्नाटक से कश्मीर तक में मिल जायेगा। दिल्ली और मुंबई में तो रोजगार के रेले में हर तीन बेरोजगार में से एक बिहारी मिल जायेगा। तो फिर क्या यह माना जाये कि बिहार में राजनीति करने का जो लाट बचा हुआ है वह भी सियासी तौर पर चूका हुआ है। इसलिये फेल सिस्टम ही फेल राजनेताओं के लिये चुनावी सत्ता का मुद्दा बन चुका है। जहां पहली बार कारपोरेट की पूंजी और चकाचौंध चुनावी प्रचार के जरीये नरेन्द्र मोदी ने समूची हिन्दी पट्टी में सेंध लगायी और चाहे-अनचाहे बिहार के वोटरों में वह सपने जागे जो मंडल-कमंडल की राजनीति से आगे दिखायी देने लगा। इसलिये बिहार के उपचुनाव में मोदी की चकाचौंध के सपने और लालू-नीतीश की पारंपरिक राजनीति में बंटे वोटरों का गणित ही आमने सामने नजर आया।

पहली नजर में गणितीय गठबंधन जीता इससे इंकार नहीं किया जा सकता है लेकिन वैकल्पिक राजनीति की तलाश बंजर होती राजनीति के सामने एक बाऱ फिर शून्य राजनीतिक माहौल ही आपस में टकरा रहा है। ऐसे में सवाल सिर्फ इतना है कि जिस लोकसभा चुनाव में महंगाई, रोजगार से लेकर न्यूनतम की जरुरतों का संघर्ष करने का सपना नरेन्द्र मोदी ने दिखाया और मोदी को सांप्रदायिकता के कठघरे में खडा कर जो खौफ लालू-नीतिश-कांग्रेस गठजोड ने दिखाया उसमें चार [ बीजेपी], छह [ गठजोड] का आंकडा एक बार फिर राजनीतिक बिसात पर वोटरों को प्यादा बनाकर सियासत साधने का चुनावी परिणाम है।



   " इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Saturday, August 23, 2014

क्या अब काश्मीर पर सचमुच में कार्यवाही होगी ???क्या ड्रामा बंद होगा ??- पीताम्बर दत्त शर्मा,


कश्मीर पर प्रचारक का हठ या नेहरु से आगे मोदी की नीति ?


 मेरे प्रिय मित्र पुण्य प्रसुन्न वाजपेयी जी की कलम से लिखा गया , साभार लिया गया ये लेख आप भी पढ़िए !!

वक्त बदल चुका है। वाजपेयी के दौर में 22 जनवरी 2004 को दिल्ली के नॉर्थब्लाक तक हुर्रियत नेता पहुंचे थे । और डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी । मनमोहन सिंह के दौर में हुर्रियत नेताओ को पाकिस्तान जाने का वीजा दिया गया और अमन सेतू से उरी के रास्ते मुज्जफराबाद के लिये अलगाववादी निकल पड़े थे। लेकिन 2014 में मोदी सरकार को किसी भी हालत में हुर्रियत कान्फ्रेंस बर्दाश्त नहीं है। और खासकर पाकिस्तान से किसी भी बातचीत के बीच कश्मीर के अलगाववादियों को बर्दाश्त करने की स्थिति में मोदी सरकार नहीं है। तो क्या पहली बार भारत ने कश्मीर को लेकर हुर्रियत का दरवाजा हमेशा हमेशा के लिये बंद करने का फैसला लिया है। और आने वाले वक्त में पाकिस्तान ने कभी कश्मीर राग अलग से छडा भी तो क्या मोदी सरकार हर बातचीत से पल्ला झाड़ लेगी।

असल में यही से अब साप तौर पर पाकिस्तान से बातचीत को लेकर इस नये हालात ने पहली बार दो सवाल खड़े किये हैं। पहला पाकिस्तान से बातचीत के केन्द्र में कश्मीर नहीं रहेगा। और दूसरा भारत की प्राथमिकता पाकिस्तान से ज्यादा कश्मीर को लेकर दिल्ली की समझ साफ करना है। यानी अभी तक कश्मीर घाटी से दिल्ली को लेकर जो भी कसीदे गढे जाते रहे अब दिल्ली से मोदी सरकार घाटी को लेकर नयी परिभाषा गढने के लिये तैयार है। यहा कश्मीर को लेकर एतिहासिक और पारंपरिक सवालो को खड़ा किया जा सकता है। क्योंकि शिमला समझौता हो या नेहरु से लेकर मनमोहन सिंह के दौर में पाकिस्तान से की गई हर बातचीत के बीच में कश्मीर किसी उलझे मुद्दे की तरह दिल्ली और इस्लामाबाद को उस दिशा में ढकेलता ही रहा, जहां कश्मीरी नेता या तो दिल्ली का गुणगाण करें या पाकिस्तान के रवैये को सही बताये। यानी कश्मीरियो के सौदेबाजी के दायरे में दिल्ली-इस्लामाबाद दोनों बार बार आये। तो नया सवाल यही है कि क्या नेहरु के दौर में जो सवाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर पर नेहरु नीति के विरोध के जरीये जताए थे, उसी रास्ते पर मोदी सरकार चल पड़ी है। और 1989 में जब कश्मीर में सीमापार से आंतक की नयी परिभाषा लिखी जा रही थी और तबके गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी के अपहरण के सामने दिल्ली को झुकना पड़ा था। और उसी वक्त चुनाव में हिजबुल चीफ सलाउद्दीन की हार के बाद जो हालात बिगड़े और संसदीय चुनाव से दूर रहकर सियासत की नयी परिभाषा में गढ़ने की नींव हुर्रियत कान्फ्रेन्स ने डाली और उसी दौर में कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़नी पड़ी। तब दिल्ली सरकार खामोशी से तमाशा देख रही थी लेकिन बीजेपी ने तब कश्मीरी पंडितों की त्रासदी के जरीये धारा 370 को उठाया। लेकिन 1989 से लेकर 2004 तक बीजेपी धारा 370 और कश्मीरी पंडितों को लेकर खामोशी रही क्योंकि सत्ता उसके अनुकूल कभी बनी नहीं। कभी वीपी सिंह के पीछे बीजेपी खड़ी थी। तो कभी बीजेपी के पीछे चौबिस राजनीतिक दल थे। लेकिन पहली बार बीजेपी अपने बूते दिल्ली की सत्ता पर काबिज है फिर कश्मीर का मुद्दा उसके लिये पाकिस्तान से बातचीत में उठाने से कही ज्यादा धारा 370 और कश्मीरी पंडितों से जुड़ा है। तो बड़ा सवाल है कि ऐसे में अब दिल्ली कश्मीर के अलगाववादियों को कैसे मान्यता दे सकता है। जो उनकी सोच के ही उलट है। क्योंकि इसी दौर में आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार बकायदा धारा 370 को लेकर इस मुहिम पर निकले हुये हैं कि जब मौलिक अधिकारों को ही धारा 370 से खत्म किया जा रहा है और भारत से इतर कश्मीर को देखने का नेहरु नजरीया ही बीते 67 बरस से पाकिस्तान को बातचीत में स्पेस देता रहा है तो फिर इस नजरिये को मानने वालो को भारत छोड़ देना चाहिये। यानी संघ परिवार जो अभी तक सिर्फ सामाजिक -सांस्कृतिक तौर पर ही सक्रिय रहता आया था जब वही मोदी के चुनाव को लेकर राजनीतिक तौर पर सक्रिय हुआ है तो फिर मोदी के राजनीतिक निर्णय संघ की मुहिम से अलग कैसे हो सकते है ।

यानी हुर्रियत के बनने के दो दशक के बाद पहली बार दिल्ली कश्मीर को लेकर बदलने के खुले संकेत दे रही है कि कश्मीर भी आरत के बाकि प्रांतों की तरह है। अब सवाल पाकिस्तान का है। कि क्या उसने जानते समझते हुये दिल्ली में कश्मीरी अलगाववादियों को बातचीत का न्यौता दिया। चाहे इसके परिणाम 25 अगस्त को होने वाली विदेश सचिवो की बैठक के रद्द होने को हो। वैसे यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथग्रहण के दौरान नवाज शरीफ से मिलाये गये हाथ के वक्त ही कश्मीरियों को बातचीत में शामिल ना करने का जिक्र विदेश मंत्रालय के अधिकारियो ने पाकिस्तान के अधिकारियों को दे दी थी। तो फिर इसके बाद भी विदेश सचिवो की मुलाकात से हफ्ते भर पहले दिल्ली में पाक उच्चायुक्त सक्रिय क्यों हुआ। पाकिस्तान के हालात बताते हैं कि नवाज शरीफ ने सोच समझकर यह दांव खेला। क्योंकि नवाज शरीफ की सत्ता के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों हजार लोगो से ध्यान बंटाने के लिये ही नवाज शरीफ कश्मीर मुद्दे को तुरुप का पत्ता मान बैठे। इससे पहले मुशर्रफ यह दाव खेल चुके हैं। और उन्हें पाकिस्तान में इससे मान्यता भी मिली है। याद किजिये तो आगरा सम्मिट में आडवाणी को टारगेट कर के मुशर्रफ रात के अंघेरे इस्लामाबाद निकल पड़े थे। और बर्बाद हुये आगरा सम्मिट से कश्मीर को लेकर जाबांज मुशर्ऱफ निकला था। जिसने खुले तौर पर कश्मीरियो के संघर्ष को आजादी से जोड़ा था। तो क्या इमरान खान और कादरी के लांग मार्च से फंसे नवाज शरीफ ने भी कश्मीरी मुद्दा जानबूझकर उठाया। हो जो भी , असल मुश्किल तो यह है कि मौजूदा बारत सरकार जिस रास्ते निकल पड़ी है क्या उसमें अब पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी ही नहीं क्योंकि कश्मीर को भावनात्मक तौर पर उठाकर ही पाकिस्तान की सियासत आगे बढ़ती रही है। यानी कश्मीरियों की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान भारत से क्या बात करेगा।
यह इसलिये महत्वपूर्ण हो चला है क्योकि जो बात पाकिस्तान कह रहा है वह भारत के ठीक उलट है। पाकिस्तान कश्मीर को विवादास्पद मानता है । भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी अपना मानता है। पाकिस्तान हुर्रियत से मुलाकात को सही ठहराता है। भारत कश्मीरी अलगाववादियों को कोई जगह देना नहीं चाहता। पाकिस्तान सीजफायर तोडने का आरोप भारत पर लगा रहा है जबकि भारत की सीमा पर लगातार पाकिस्तान की सीमा से गोलीबारी जारी है। तो सवाल सही गलत का नहीं सवाल है कि अब मोदी सरकार क्या करेगी। क्योंकि दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के उच्चयुक्त अब्दुल बासित ने प्रेस कान्फ्रेंस कर के भारत सरकार के हर दावे को गलत करार दिया है। यहा तक की सीजफायर उल्लघन को लेकर भी पाकिस्तान ने भारत को ही कटघरे में ख़ड़ा किया। तो अब मोदी सरकार क्या करेगी। क्योंकि जिन आरोपों के कटघरे में पाकिस्तान को मोदी सरकार खड़ा करती आयी है उसी कटघरे में पाकिस्तान ने भारत को खड़ा करने की कोशिश की है। लेकिन दिल्ली में तो पहली बार सवाल मोदी सरकार की उस सोच का है जो कश्मीर में धारा 370 को खत्म कर भारत के दूसरे प्रांत की तरह ही कश्मीर को देखना चाहता है। यानी मोदी सरकार कश्मीर को लेकर हर परंपरा तोड़ना चाहती है और पाकिस्तान पंरपरा के तहत ही मोदी सरकार को चलने की बात कह रहा है। तो पिर यही सवाल है कि मोदी सरकार अब क्या करेगी । यह सवाल इसलिये भी बड़ा है क्योकि कश्मीर मसले को लेकर भारत पाकिस्तान की हर बातचीत पर अमेरिका की दिलचस्पी बराबर की रही है और अगर सितंबर में अमेरिका भारत पर पाकिस्तान से बातचीत करने को कहता है और मामला संयुक्त राष्ट्र को लेकर उठाता है तो भारत सरकार क्या करेगी। क्योंकि कश्मीर को लेकर जिस रास्ते पर मोदी सरकार है उससे देश में एक भरोसा जागा है कि कश्मीर को लेकर नेहरु नीति पहली बार मोदी उलटने को तैयार है । यानी संघ के एक प्रचारक [ अटल बिहारी वाजपेयी ] ने पीएम बनने के बाद जिस हुर्रियत के लिये संविधान के दायरे को तोडकर इन्सानियत के दायरे में बातचीत करना कबूला वहीं एक दूसरे प्रचारक [ नरेन्द्र मोदी ] ने  पीएम बनने के बाद कश्मीर को हिन्दु राष्ट्रवाद के तहत लाने का बीड़ा उठाया है। सही कौन है यह तो इतिहास तय करेगा। लेकिन यह तय है कि आजादी के बाद पहली बार कश्मीर को लेकर दिल्ली एक ऐतिहासिक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। जहां से आगे का रास्ता अभी धुंधला है।



   " इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

Friday, August 22, 2014

"5TH PILLAR CORRUPTION KILLER "के " कौन बनेगा चेयरमैन "एवं मतदाता जागरूकता अभियान के शुभारम्भ की कहानी चित्रों की जुबानी !!

      सूरतगढ़ के विधायक श्री राजिन्द्र भादू और पूर्व मंत्री श्री राम प्रताप कासनिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक , पार्षद , नेता और महिलाएं पंहुची , इस कार्यक्रम का सञ्चालन पीताम्बर दत्त शर्मा ने किया !!



" सूरतगढ़ के नेता , बिछाने लगें हैं अपनी-अपनी चुनावी बिसात " !!" फिफ्थ 


पिल्लर-करप्शन किल्लर " खोलेगा सबके राज़ , बताएगा सबको , कि जनता की  


पसन्द कौन है भावी पार्षद और कौन महिला होगी सूरतगढ़ की चेयरमैन "???


लीजिये मित्रो !! 
                      
                      वार्डों की लाटरी भी खुल चुकी और चेयरमैन

 का भी पता चल गया !! हमारे शहर सूरतगढ़ की नगर 

पालिका का अगला अध्यक्ष कोई पुरुष नहीं बल्कि " सामान्य 

वर्ग की महिला होगी !! क्योंकि आरक्षण के नियमानुसार 

सामान्य वर्ग में , आरक्षित वर्ग भी शामिल हो सकते हैं , 

इसलिए सभी के मन में लड्डू फ़ूट रहे हैं !! सब बड़े छोटे नेता 

अपनी अपनी बिसात बिछाने में लग गए हैं !! कुछ नेताओं के 

अरमान तो चेयरमैन की लाटरी खुलने से धूल गए थे , तो 

कईयों के अरमान वार्डों की लॉटरी खुलने से बह गए हैं !! 

बेचारे !! अब अपने परिवार की महिलाओं को आगे आने हेतु 

राज़ी कर रहे हैं ! महिलाएं हैं की मान ही नहीं रहीं ! क्योंकि 

राजनीति की " गन्दगी " उन्हें यदा-कदा समाचारों में पढ़ने-

सुनने को मिल ही जाती हैं !!
                     
                   चुनाव कोई सा भी हो , " धन " उसमे एक 

महत्वपूर्ण स्थान रखता है !! यही कारण है कि गरीब जनता 

पहले से ही नगर के धनाढ्य लोगों की तरफ इशारा करते 

नज़र आ रहे हैं ! कोई कहता है कि फलाने अमीर की पत्नी 

चेयरमैन बनेगी , तो कोई कहता है कि नहीं उस अमीर की 

भाभी बनेगी सूरतगढ़ की चेयरमैन  !!

                      इसी दुविधा को देखते हुए आपके शहर के 

मशहूर " इंटरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस एक ई -

समाचार पत्र चला रही है ! जिसका नाम है " 5th pillar 

corruption killer " !! आपके शहर के दो प्रसिद्ध साप्ताहिक 

समाचार पत्रों - 1 . सूरतगढ़ दूत , 2 . यश केसरी के साथ  

मिल कर टीम वर्क द्वारा सभी 35 वार्डों में घूम-घूम कर एक 

विस्तृत सर्वे करेगी !! जो 20  अगस्त 2014 से शुरू हो चुका 

है 

!! जिसका रिज़ल्ट 2 अक्टूबर 2014 को सायं 4 बजे राष्ट्रीय 

उत्थान राम लीला क्लब के मंच से घोषित किया जायेगा !
                  
                सभी संभावित उम्मीदवार अवश्य जल्द  से 

जल्द संपर्क करें !! 
          
हेल्प-लाईन-बिग-बाजार , पंचायत समिति कार्यालय 

के सामने , आर. सी. पी. रोड , सूरतगढ़ ! मो. न. 

-9414657511 . 





              

कार्यक्रम में उपस्थित मेरी प्यारी बेटी सुकृति शर्मा और पत्नी सुनीता शर्मा 




मंच पर उपस्थित अतिथिगण 


कार्यक्रम सञ्चालन करते हुए आपका मित्र पीताम्बर दत्त शर्मा 


अतिथियों का परिचय करवाते हुए !


 बिधायक जी का स्वागत करते हुए पार्थ सारथि शर्मा 


पुष्प भेंट करते हुए अध्यापिका सुनीता शर्मा 


स्वागत करते अन्य नागरिक बंधू 




पूर्व मंत्री राजस्थान श्री राम प्रताप कासनिया जी का स्वागत करते सुरेश मिश्रा 








 " इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं !!नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !
जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
मित्रो !! मैं अपने ब्लॉग , फेसबुक , पेज़,ग्रुप और गुगल+ को एक समाचार-पत्र की तरह से देखता हूँ !! आप भी मेरे ओर मेरे मित्रों की सभी पोस्टों को एक समाचार क़ी तरह से ही पढ़ा ओर देखा कीजिये !!
" 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " नामक ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) के पाठक मित्रों से एक विनम्र निवेदन - - - !!
आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग ( समाचार-पत्र ) पर, जिसका नाम है - " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " कृपया इसे एक समाचार-पत्र की तरह ही पढ़ें - देखें और अपने सभी मित्रों को भी शेयर करें ! इसमें मेरे लेखों के इलावा मेरे प्रिय लेखक मित्रों के लेख भी प्रकाशित किये जाते हैं ! जो बड़े ही ज्ञान वर्धक और ज्वलंत - विषयों पर आधारित होते हैं ! इसमें चित्र भी ऐसे होते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे ! इसमें सभी प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जैसे - शेयरों-शायरी , मनोरंहक घटनाएँ आदि-आदि !! इसका लिंक ये है -www.pitamberduttsharma.blogspot.com.,ये समाचार पत्र आपको टविटर , गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी मिल जाएगा ! ! अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर इसे सब पढ़ें !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)
   

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...