Wednesday, February 26, 2014

"अधर्म की बारिश इस कदर है चारों ओर, तुमको गोवर्धन उठाना ही होगा महाभारत युद्ध से भी बदतर हैं हालात, कान्हा तुमको आना ही होगा " -

- पीताम्बर दत्त शर्मा (विश्लेषक )

पांडव भी अब कौरव हो गए भूलकर आपसी द्वेष
सत्य की बातें तुम ही जानो, यहाँ झूठ रह गया शेष
पांडवों को उनका कर्तव्य, दुनिया को सच का महत्त्व समझाना ही होगा
महाभारत युद्ध से भी बदतर हैं हालात, कान्हा तुमको आना ही होगा

गरीबी कालिया नाग की तरह फन फैलाए खड़ी है
भ्रष्टाचारी रुपी कंश की समस्या उससे भी बड़ी है
कंश का वध करके, अन्नपूर्णा का साम्राज्य देश में लाना ही होगा
महाभारत युद्ध से भी बदतर हैं हालात, कान्हा तुमको आना ही होगा

हर तरफ द्रोपदी का चीर खींचा जा रहा है, और
दुशासनो के झूठ और मक्कारी को सींचा जा रहा है
झूठ, मक्कारी को मिटाकर, दुशासनो को जड़ से मिटाना ही होगा
महाभारत युद्ध से भी बदतर हैं हालात, कान्हा तुमको आना ही होगा..
Photo: अधर्म की बारिश इस कदर है चारों ओर, तुमको गोवर्धन उठाना ही होगा
महाभारत युद्ध से भी बदतर हैं हालात, कान्हा तुमको आना ही होगा

पांडव भी अब कौरव हो गए भूलकर आपसी द्वेष
सत्य की बातें तुम ही जानो, यहाँ झूठ रह गया शेष
पांडवों को उनका कर्तव्य, दुनिया को सच का महत्त्व समझाना ही होगा
महाभारत युद्ध से भी बदतर हैं हालात, कान्हा तुमको आना ही होगा

गरीबी कालिया नाग की तरह फन फैलाए खड़ी है
भ्रष्टाचारी रुपी कंश की समस्या उससे भी बड़ी है
कंश का वध करके, अन्नपूर्णा का साम्राज्य देश में लाना ही होगा
महाभारत युद्ध से भी बदतर हैं हालात, कान्हा तुमको आना ही होगा

हर तरफ द्रोपदी का चीर खींचा जा रहा है, और
दुशासनो के झूठ और मक्कारी को सींचा जा रहा है
झूठ, मक्कारी को मिटाकर, दुशासनो को जड़ से मिटाना ही होगा
महाभारत युद्ध से भी बदतर हैं हालात, कान्हा तुमको आना ही होगा... [ सोमेश खरे ]

                                                    कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश की हालत एक है ...सभी जगह भ्रष्ट लोग (अफसर और नेता) ...ईमानदार पर हावी है ...
इन भ्रष्ट लोगो की बात चीत और काम करने के तरीके से ...तनिक भी अहसास नहीं होता की ....हमारे देश में लोकतंत्र है ...कानून का राज है ....
हमारे देश में दो तरह के Executive है
एक Selected Executives (IAS) दूसरे Elected Executives (नेता मंत्री) ....
Selected Executives (IAS) की बाग़ डोर ...Elected Executives (नेता मंत्री) के हाँथ होती है ....और Elected Executives की बाग़ डोर ....जनता के हाँथ होती है ....
तो इस हिसाब से .....जनता ही है जो सर्वोपरि है ....और इसीलिए इसे लोकतंत्र कहा जा सकता है ....

हमारे देश में Selected Executives के लिए Selection process कड़ा है ....पर Elected Executives ने ..election process को इतना कमजोर कर दिया है ...और इस election process को कमजोर करने के लिए किया क्या है ?....इन्होने देश को ...देश की जनता को ...जाति धर्म और भाषा के नाम पर बाँट दिया है ..ताकि लोकतंत्र की जो सर्वोपरि ताकत है ....जनता ...वो आपस में लडती रहे ...और ये Elected Executive मिल झूल कर देश पर राज करते रहे ....देश की संम्पति को लूटते रहे ...और ...Selected Executive का अपने फायदे के लिए दोहन /शोषण करते रहे ...

ये Selected Executive परमानेंट है ....जबकि Elected Executive temporary ....पर फिर भी हकीकत ये है ....की हमारे देश में जितने पद Selected Executive के नहीं है ...उससे कहीं ज्यादा पद Elected Executive के है ...

Elected Executive है तो temporary पर ...होते ये परमानेंट से ही है क्यों ?...दो कारण है
1. ये Elected Executive के पद ज्यादा है ..और एक व्यक्ति कई कई पदों पर आसीन है ...एक दो छूट भी जाए तो क्या ...कुछ नहीं
2. हमारे देश के संविधान में कोई प्राविधान ही नहीं जिसके द्वारा इन Elected Executive को उनका कार्यकाल ख़त्म होने से पहले हटाया जा सके ...
यही कारण है की ...ये निरंकुश हो जाते है ....और यधि कोई Selected Executive इनके स्वार्थ पूर्ती के अलावा अगर ....जनहित के लिए काम करता है तो ...ये उसे निलंबित या ट्रान्सफर कर देते है ....

और जनता या Selected Executive के पास ऐसा कोई अधिकार ही नहीं जिससे इन Elected Executive पर कोई दबाव बनाया जा सके .....इसीलिए ...इसीलिए ...हमारे देश की व्यवस्था सड चुकी है ....और कुछ लोगो के हाँथ का खिलौना बन चुकी है ....

और यही वो कारण है ....जिसकी वजह से ...देश की जनता के पास ...Right to Reject और Right to Recall होना ही चाहिए,....
क्या कहते हो आप ????......
जब तक ऐसा कोई अमूल चूर परिवर्तन नहीं होगा देश की व्यवस्था में इनकी तानाशाही को नहीं रोक जा सकता .....इसीलिए अन्ना और अरविन्द जी के नेतृत्व में देश की जनता ...आन्दोलन रत है ...की व्यवस्था में परिवर्तन हो ...
पर आज की व्यवस्था में ....कोई परिवर्तन सिर्फ और सिर्फ Elected Executive ही कर या करवा सकते है .....

और इनको ये पता है की .....ये सारे चोर चोर मौसेरे भाई ...मिलकर कभी कोई ऐसा कानून बन्ने ही नहीं देंगे ...जिससे इनके ऊपर किसी तरह का दबाव बनाया जा सके ...और कानून सिर्फ यही बनायेंगे ....

इसका मतलब साफ़ है ...और ये बता भी चुके है ...की अगर कोई परिवर्तन चाहिए तो संसद में आना पड़ेगा ...व्यवस्था को चैलेंज व्यवस्था में रह कर करना होगा ....जनता की ये नहीं सुनेगे ....और इसी वजह से ...अरविन्द ने अपनी क्रांति को ...व्यावहारिक रूप से मोडते हुए ....संसद तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया ....और आपकी पार्टी ...आम आदमी पार्टी का प्रादुर्भाव किया

अब ये जनता के हाँथ है ...की ऐसे लोगो को संसद विधान सभा भेजे जो ....ऐसे परिवर्तन ला सके जिससे Elected और Selected Executive दोनों पर सीधे जनता का दबाव हो .....और इसी व्यवस्था को नाम दिया जा सकता है ...."स्वराज".....
यही होगा सच्चा लोकतंत्र .....
और इसके लिए देश की जनता को जुड़ना होगा .....जाति धर्म भाषा से ऊपर उठाना होगा ....
रास्ते दो ही है ...
या तो निजी स्वार्थ से ऊपर उठ ...व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ो ...
या फिर ...आज़ाद देश में .....भ्रष्ट नेता / अफसर का गुलाम बन कर रहो ....

चुनना आपको है ....क्योंकि ..करना भी आप को ही है ...किसी और को नहीं .....

पर चुनने से पहले ये देख लो ...और सोंच लो ....
की जो अशोक खेमका के साथ हुआ .....जो दुर्गा शक्ति के साथ हुआ ....वही अंत नहीं है इस कड़ी का ....
इन घटनाओ के बाद भी जारी है ....
जैसलमेर में क्या हुआ 2 दिन पहले ..इमानदार अफसर को ...एक हिस्ट्री शीटर के लिए हटा दिया ...
कल दिल्ली में क्या हुआ ...एक अफसर को इसलिए हटा दिया गया क्योंकि उसने खाने में .....कबाब नहीं ....सैंडविच मंगवाई ....और इस महिला अधिकारी का ...6 साल में 11 तबादला है ....
अगर ऐसे ही चलता रहा तो ....कोई ताज्जुब मत करना ...की ये अशोक खेमका के 21 साल में 44 transfer को बौना बना दे ...वैसे ये है भी कोई बड़ा नहीं ....
एक RTI से पता चला है की ....सिर्फ और सिर्फ उत्तर प्रदेश में 43 ऐसे अधिकारी है जिनके 40 से ज्यादा तबादले हुए ....

ऐसे तबादले और निलंबन ही असहनीय है ...
पर सीमा पार तब होगी जब पता चलेगा की कितने .....सतेन्द्र दुबे ....शहीद हुए ?.....

क्यों लजाते हो देश को ....जनता को ...क्यों नहीं जुड़ जाते ....क्यों लड़ते नहीं ....बदलने के लिए ..
इस व्यवस्था और अजीब तरह की लोकतान्त्रिक तानाशाही को ........?.....क्यों ?...
.
पर बदल सिर्फ तब पाओगे ...जब सही और गलत सोंचोगे ...मंदिर मस्जिद या जाति भाषा नहीं ......और ये नेता आपको बरगलाते रहेंगे ....क्योंकि इसी में इनकी जीत है ....
इनको पता है ..की आपकी,.. हमारी ...जनता की तैयारी पूरी हो चुकी है .....
बस जनता का जुड़ना बांकी है ......
इधर जनता समझी नहीं ...की उधर "स्वराज - सच्चा लोकतंत्र" आया ....राईट तो रिजेक्ट /रिकॉल आया ...जनलोकपाल आया ...

भ्रष्ट नेताओं ने तो सारी ताकत लगा रख्खी है ....की ऐसा ना हो ....पर जनता अभी जागी नहीं ....जब जाग जायेगी ..तो क्या ...चाहे selected हो ...या elected हो ....सब की चाभी ...जनता के पास ....यही तो होगा लोकतंत्र ..है की नहीं ...!!

                                      
1
                         आपका क्या कहना है साथियो !! अपने विचारों से तो हमें भी अवगत करवाओ !! ज़रा खुलकर बताने का कष्ट करें !! नए बने मित्रों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन स्वीकार करें !

जिन मित्रों का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ !!"इन्टरनेट सोशियल मीडिया ब्लॉग प्रेस "
" फिफ्थ पिल्लर - कारप्शन किल्लर "
की तरफ से आप सब पाठक मित्रों को आज के दिन की
हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं
ये दिन आप सब के लिए भरपूर सफलताओं के अवसर लेकर आये , आपका जीवन सभी प्रकार की खुशियों से महक जाए " !!
जो अभी तलक मेरे मित्र नहीं बन पाये हैं , कृपया वो जल्दी से अपनी फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजें , क्योंकि मेरी आई डी तो ब्लाक रहती है ! आप सबका मेरे ब्लॉग "5th pillar corruption killer " व इसी नाम से चल रहे पेज , गूगल+ और मेरी फेसबुक वाल पर हार्दिक स्वागत है !!
आप सब जो मेरे और मेरे मित्रों द्वारा , सम - सामयिक विषयों पर लिखे लेख , टिप्प्णियों ,कार्टूनो और आकर्षक , ज्ञानवर्धक व लुभावने समाचार पढ़ते हो , उन पर अपने अनमोल कॉमेंट्स और लाईक देते हो या मेरी पोस्ट को अपने मित्रों संग बांटने हेतु उसे शेयर करते हो , उसका मैं आप सबका बहुत आभारी हूँ !
आशा है आपका प्यार मुझे इसी तरह से मिलता रहेगा !!आपका क्या कहना है मित्रो ??अपने विचार अवश्य हमारे ब्लॉग पर लिखियेगा !!
सधन्यवाद !!

प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is -www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :-www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।
" आकर्षक - समाचार ,लुभावने समाचार " आप भी पढ़िए और मित्रों को भी पढ़ाइये .....!!!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

No comments:

Post a Comment

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...