Friday, October 4, 2013


वोट देते समय याद रहे.......

- 2G याद रहे , कामनवेल्थ याद रहे
- कोयला याद रहे ,
- सैन्य हेलीकाप्टर और ट्रक याद रहें ,
- जन लोकपाल याद रहे, काला धन याद रहे ,
- डीजल पेट्रोल याद रहे ,
- हमारे प्यारे सेनिकों के कटे हुए सर याद रहे ,
- अजमेर का लंच याद रहे ,
- 1984 और असम का कत्लेयाम याद रहे ,
- लद्दाख में घुसता चीन याद रहे ,
- FDI याद रहे ,
- रेलवे के मामा-भांजा याद रहें ,
- पेशाब से डेम भरता एनसीपी (NCP) का मंत्री याद रहे ,
- मजबूरी में जकड़ी सी बी आई याद रहे ,
- संसद में चलती पोर्न फिल्में याद रहे ,
- केश फॉर वोट याद रहे ,
- गोपाल कांडा के कांड याद रहे ,
- हर महीने ट्रान्सफर होता अशोक खेमका याद रहे ,
- घोटालो को पकडती देश की बेटी दुर्गा शक्ति याद रहे...

याद रखें "
आपकी कमज़ोर याददाशत ही कांग्रेस की संजीवनी है।

आइये सब मिलकर इस व्यवस्था को बदलें...

!! जय हिन्द !
आश्चर्य है, इनको पता तक नहीं है कि इनके पास जो धन है, वो कहाँ से आया है! देश की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में इस बात को जाहिर किया है, कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, कि उनके खजाने में जमा हज़ारों करोड़ रुपये उन्हें किसने दिए हैं। देश का एक साधारण नागरिक किसी अकाउंट में 50 हज़ार रुपये जमा करता है, तो सरकार कहती है कि हिसाब दो, PAN नंबर दो। ये अच्छी बात है, इस बात से कोई विरोध नहीं है। लेकिन जब आप देश के हर नागरिक से हिसाब मांगते हैं तो ठीक, और जब सुप्रीम कोर्ट ने आपसे कहा, कि सारे दल RTI के अन्दर आ कर अपने अपने पैसे का हिसाब दो, तो सारे दल एक साथ हो कर सुप्रीम कोर्ट तक को ठेंगा दिखा देते हैं? देश को कौन बताएगा कि 'जन' का पैसा आप तक किस माध्यम से पंहुच रहा है? देश के हर सिक्के, हर नोट में देश के एक-एक नागरिक का कुछ न कुछ हिस्सा होता ही है। फिर यहाँ तो अरबों रूपए की बात है। और ये राजनीतिक दल सिर्फ इतना कह देते हैं, कि हमें नहीं पता कि कहाँ से आए हैं!! 67 वर्ष तक राजनीति ने अपनी तरफ से एकतरफा संवाद रखा है, लेकिन अब नहीं चलेगा। अब देश हिसाब मांगेगा, अब देश जवाब मांगेगा।
अभी समय है सुधार कर लो ये आनाकानी नहीं चलेगी
सही की नक़ली मुहर लगाकर ग़लत कहानी नहीं चलेगी

घमण्डी वक़्तों के बादशाहों बदलते मौसम की नब्ज़ देखो
महज़ तुम्हारे इशारों पे अब हवा सुहानी नहीं चलेगी

किसी की धरती, किसी की खेती, किसी की मेहनत, फ़सल किसी की
जो बाबा आदम से चल रही थी, वो बेईमानी नहीं चलेगी
SWAGAT MITRO !! NAMASKAR !!
BY :- " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " THE BLOG . READ,SHARE AND GIVE YOUR VELUABEL COMMENTS DAILY . !!
प्रिय मित्रो , सादर नमस्कार !! आपका इतना प्रेम मुझे मिल रहा है , जिसका मैं शुक्रगुजार हूँ !! आप मेरे ब्लॉग, पेज़ , गूगल+ और फेसबुक पर विजिट करते हो , मेरे द्वारा पोस्ट की गयीं आकर्षक फोटो , मजाकिया लेकिन गंभीर विषयों पर कार्टून , सम-सामायिक विषयों पर लेखों आदि को देखते पढ़ते हो , जो मेरे और मेरे प्रिय मित्रों द्वारा लिखे-भेजे गये होते हैं !! उन पर आप अपने अनमोल कोमेंट्स भी देते हो !! मैं तो गदगद हो जाता हूँ !! आपका बहुत आभारी हूँ की आप मुझे इतना स्नेह प्रदान करते हैं !!नए मित्र सादर आमंत्रित हैं !!HAPPY BIRTH DAY TO YOU !! GOOD WISHES AND GOOD - LUCK !! प्रिय मित्रो , आपका हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर " 5TH PILLAR CORRUPTION KILLER " the blog . read, share and comment on it daily plz. the link is - www.pitamberduttsharma.blogspot.com., गूगल+,पेज़ और ग्रुप पर भी !!ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप हमारे मित्र बने अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर !! आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ आयें इसी मनोकामना के साथ !! हमेशां जागरूक बने रहें !! बस आपका सहयोग इसी तरह बना रहे !! मेरा इ मेल ये है : - pitamberdutt.sharma@gmail.com. मेरे ब्लॉग और फेसबुक के लिंक ये हैं :- www.facebook.com/pitamberdutt.sharma.7
www.pitamberduttsharma.blogspot.com
मेरे ब्लॉग का नाम ये है :- " फिफ्थ पिलर-कोरप्शन किल्लर " !!
मेरा मोबाईल नंबर ये है :- 09414657511. 01509-222768. धन्यवाद !!
आपका प्रिय मित्र ,
पीताम्बर दत्त शर्मा,
हेल्प-लाईन-बिग-बाज़ार,
R.C.P. रोड, सूरतगढ़ !
जिला-श्री गंगानगर।

Posted by PD SHARMA, 09414657511 (EX. . VICE PRESIDENT OF B. J. P. CHUNAV VISHLESHAN and SANKHYKI PRKOSHTH (RAJASTHAN )SOCIAL WORKER,Distt. Organiser of PUNJABI WELFARE SOCIETY,Suratgarh (RAJ.)

No comments:

Post a Comment

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...