Monday, March 5, 2012

एक और एक होंगे अब -- " ग्यारह "....!!!!!

आदरणीय पाठक मित्रो,प्यार भरा नमस्कार स्वीकार करें जी !! आज आपके और मेरे लिए एक खुश खबरी है !! वो ये की कुमारी सुकृति शर्मा जो पत्रकारिता में बी.ऐ.करचुकी है " लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से और इस समय वो एम्.ऐ. कर रही है पत्रकारिता में पटियाला यूनिवर्सिटी से । वो ट्रेनिग के रूप में राजस्थान पत्रिका श्री गंगा नगर , ई.टी.वी. जयपुर और टी.वी.24. चंडीगढ़ में काम कर चुकी है । और अपने काम की प्रशंसा पा चुकी है । उसने हमारे ब्लॉग और ग्रुप " 5TH PILLAR CORROUPTION KILLER " हेतु लिखना स्वीकार कर लिया है , जो मेरे और आप सब मित्रों के लिए बड़े हर्ष की बात है । होली के पश्चात वो अपनी सेवाएँ इस ब्लॉग पर देनी शुरू करेंगी । पाठकों को अब मेरे बूढ़े विचारों के साथ नोजवानों की सोच का भी पता चलेगा !! हमारे मित्रों और पाठकों की संख्या पूरे विश्व में बढती ही जा रही है !! जो बड़े ही हर्ष की बात है !! हमारे पाठकों की संख्या 50,000 से ऊपर लांघ गयी है !!मैं इस ब्लाग पर हर बुधवार और रविवार को लिखता हूँ जिसे आप सब मित्र पसंद करते हो !! अब तक 145 लेख लिखे जा चुके हैं जिसे विश्व के 15. देशों के पाठक अपनी प्रति क्रियाएँ देकर हमें अनुग्रहीत कर चुके हैं !! अगर आप में से कोई पाठक भी इस ब्लाग और ग्रुप से जुड़ना चाहे तो उसका स्वागत है जो किसी भी क्षेत्र या विषय पर लिखना जानता हो जैसे " राजनीति , खेल , विदेश - निति , सामाजिक सरोकार या सेनिकों सम्बन्धी विषय । आप कभी भी कार्यालय के समय यानी सुबह 10 .बजे से शाम 5. बजे तक इस नंबर पर फोन करें !01509 - 222768./09414657511 बात करने के बाद आप अपनी " कृति " हमें भेज सकते हैं जो हम अपने ब्लॉग पर लगा देंगे !! सुश्री सुकृति शर्मा किन किन विषयों पर लिखेंगी वो हम आपको होली के बाद में बताएँगे !! पहले आप हमें बताएँ की आपको हमारा काम कितना पसंद आ रहा है !! आपकी प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा में आपका अपना .......मित्र पीताम्बर दत्त शर्मा , सूरतगढ़ राजस्थान ! आज ही लाग आन करें www.pitamberduttsharma.blogspot.com.  

1 comment:

  1. HAPPY HOLI Join / Follow Web & Print Media www.sarasach.com

    ReplyDelete

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...