Tuesday, November 1, 2011

" प्यार "....... अन्ना और कांग्रेस.......... का ..... ? ?

प्यार करने वाले सभी प्यारे मित्रो , प्यार भरा नमस्कार !! मधुर गीत  गाने वाले आशा ताई और  रफ़ी साहिब का एक गीत था " करले प्यार करले झूठा ही सही , और दिन है यही "....!! टीम अन्ना के कार्यकर्त्ता और कांग्रेस के प्रवक्ता भी आज -कल बिलकुल ऐसे ही लड़ रहे हैं ? जो " रंग - मंच " पर दिखाई दे रहा है पिछले ४ महीनो से ऐसा लगता है की इसके इलावा भी देश मैं कुछ घट रहा है , जिसे आम जनता से छिपाया जा रहा है ?? अनर्गल बातों को तूल दिया जा  रहा है ,और महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया  जा रहा है ....क्यों ??? नए - नए चेहरे ,चेनलों पर रोज़ आकर ऐसी - ऐसी बातें कर जाते हैं , कि दर्शक हैरान परेशान हो जाता है की देखो न जाने कौन ये नाहक ही बात का बतंगड़ बना रहा  है और बाकी सब भी उसकी बातों को महत्त्व दिए जा रहे हैं ! कांग्रेस दरअसल  "जन - लोकपाल " नामक बिल पास नहीं करना चाहती वो ऐसा बिल पास करना चाहती है अन्ना टीम की कोई लाइन ही न हो ?? ये बात टीम  अन्ना  भी जानती  है और मिडिया भी , इसी  लिए कल फिर अन्ना जी ने पी.एम्. जी को  पत्र  लिखा है की अगर शीत-कालीन सत्र समाप्त होने तक जन-लोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो फिर अनशन होगा .......??? कांग्रेस अन्ना टीम को उलझा कर रखना चाहती है तो अन्ना कांग्रेस को दोनों एक दुसरे को अच्छे तरीके से समझ रहे हैं ...??? मिडिया अपनी " रोटियाँ  "सेंक रहा है  ,  विपक्ष चुनाव जीतने की सोच रहा है और जनता.........रोटी ,पानी का  इंतजाम कैसे हो  यही सोच रही है ..................????लोक - तंत्र के सभी खम्भे आपस में मिलकर कभी प्यार करते हैं तो कभी प्यार भरी तकरार  करते हैं ...लेकिन जनता की फिकर किसी को भी नहीं है ....?जय --- शंकर ----की बोलना पड़ेगा ....... आप कहोगे कि  पहले  तो हमेशां जय  श्री राम बुलाता है और आज शंकर कि जय क्यों ....???? वो इसलिये मित्रो , क्योंकि सत्य के देवता शंकर  ही हैं  ....!! इसलिए बोलिए .....जय --- शंकर .....की !! 

No comments:

Post a Comment

"निराशा से आशा की ओर चल अब मन " ! पीताम्बर दत्त शर्मा (लेखक-विश्लेषक)

प्रिय पाठक मित्रो !                               सादर प्यार भरा नमस्कार !! ये 2020 का साल हमारे लिए बड़ा ही निराशाजनक और कष्टदायक साबित ह...